सालों से जेल मे बंद हैं कई भारतीय , जिनका गुनाह आजतक साबित नहीं हुआ | Arnab Goswami Bail

2020-11-12 1

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को अंतरिम जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट का जमानत याचिका को ठुकराने के कदम को गलत बताया है, अर्नब गोस्वामी 8 दिन में रिहा हो गए, लेकिन आज भी ऐसे कई भारतीय सालों से बंद हैं जिनके गुनाह आज तक साबित नहीं हुए हैं

#ArnabGoswami #RepublicTV